करणी सेना करेगी ‘ईडब्ल्यूएस क्रांति’ का आगाज

0

भोपाल: आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण वर्ग (EWS) के अधिकारों और सुविधाओं को लेकर श्री राजपूत करणी सेना ने मध्य प्रदेश में ‘EWS क्रांति’ शुरू करने का ऐलान किया है। इस अभियान की शुरुआत 26 अक्टूबर को उज्जैन से की जाएगी, जहां करणी सेना प्रमुख अनुराग प्रताप सिंह राघव आंदोलन का नेतृत्व करेंगे। इसको लेकर शुक्रवार को भोपाल में एक प्रेसवर्ता आयोजित हुई है। इसमें अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर, सावेर, देपालपुर, राऊ और महू से हजारों की संख्या में करणी सैनिक अपने वाहनों से उज्जैन पहुंचेंगे और आंदोलन में भाग लेंगे। करणी सेना प्रमुख अनुराग प्रताप सिंह राघव ने कहा कि हमारा उद्देश्य किसी वर्ग का विरोध करना नहीं है, बल्कि आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्ण समाज को उसका उचित हक दिलाना है। राष्ट्र निर्माण की धारा में सवर्ण वर्ग भी समान सम्मान का अधिकारी है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ 26 अक्टूबर (रविवार) को दोपहर 12 बजे उज्जैन के दशहरा मैदान से होगा, जिसके बाद शहीद पार्क में एक विशाल सभा आयोजित की जाएगी। इस आयोजन में प्रदेशभर से हजारों कार्यकर्ताओं के जुटने की संभावना है।