नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने भारत की तरफ से रूस से तेल खरीदने का जिक्र किया था, विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्रंप के बीच कल किसी बातचीत या फोन कॉल की जानकारी मेरे पास नहीं है। इस बयान से मंत्रालय ने साफ किया है कि भारत और अमेरिका के बीच कल इस मुद्दे पर कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रूसी कच्चे तेल की खरीद में कटौती का आश्वासन दिए जाने वाले बयान पर भारत ने दो टूक कहा कि उसकी आयात नीति राष्ट्रहित पर निर्भर है। विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के दावे के कुछ घंटे भीतर ही जवाब में कहा, भारत बाजार की परिस्थितियों के अनुरूप पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति के स्रोत को व्यापक और विविध बना रहा है।