‘स्वदेशी’ सिर्फ आर्थिक विषय नहीं, यह हमारी संस्कृति और आत्मा का हिस्सा है: रणवीर सिंह रावत

0

भोपाल (मध्य स्वर्णिम): भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत ने मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान’ को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान’ विकसित राष्ट्र बनाने का मार्ग है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को आत्मनिर्भर बनाने स्वदेशी को बढ़ावा दे रहे हैं। स्वदेशी एक नारा नहीं, भारतीयों का संकल्प और जीवन पद्धति है। भारत को आत्मनिर्भर बनाने देश की जनता स्वदेशी अपनाकर योगदान दे। ‘स्वदेशी’ सिर्फ आर्थिक विषय नहीं, यह हमारी संस्कृति और आत्मा का हिस्सा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि स्वदेशी एक ऐसा अभियान है जो देश के भविष्य को मजबूत करता है और इसका नेतृत्व समाज, विशेषकर युवाओं को करना चाहिए। देश के युवा स्वदेशी, स्वभाषा और स्वभूषा को बढ़ावा देकर देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहभागिता करें। इस दौरान स्वदेशी अपनाने के स्टीकर, लोगो का विमोचन किया गया। भाजपा के प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत ने कहा कि देश की आजादी के बाद की सरकारों ने पश्चिमी मॉडल को अपनाया और स्वदेशी को प्रोत्साहन नहीं दिया। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनने के बाद स्वदेशी को बढ़ावा दिया गया। वर्ष 2014 से पहले हमारी सेनाओं को बुलेट प्रूफ जैकेट तक विदेशों से मंगाई जाती थी। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बनने की ओर तेसे आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2014 से पहले भारत का रक्षा निर्यात मात्र 600 करोड़ के करीब था।

लघु उद्योगों को बढ़ावा देना, आयात पर निर्भरता से मुक्त बनाना है:

भाजपा के प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान’ में स्वदेशी और लघु उद्योगों को बढ़ावा देना है। यह अभियान विकसित भारत बनाने की गति को तेज करने के साथ देश को आयात पर निर्भरता से मुक्त करना है। घरेलू उत्पाद को बढ़ावा देने के साथ सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को सशक्त बनाना है। साथ ही नवाचार, स्टार्टअप और टेक्नोलॉको बढ़ावा देने के साथ युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के अवसर देना है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पाद वह है जो भारत में बना है, स्वदेशी वह है जिसको बनाने में भारतीयों का श्रम पसीना लगा है। ‘हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी’ का आह्वान प्रधानमंत्री ने किया है। ‘हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी’ यह एक नारा नहीं आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नींव है।