नई दिल्ली (मध्य स्वर्णिम): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्रिमंडल की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस साल दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर कुल 12000 विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। साथ ही चार नई रेल लाइनों की भी घोषणा की गई है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आज कैबिनेट ने रेलवे के चार परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की है। भुसावल से वर्धा तक तीसरी और चौथी लेन का निर्माण स्वीकृत हो गया है। इसके अलावा, गोंदिया-डोंगरगढ़ खंड पर चौथी लाइन को भी हरी झंडी मिली है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आज रेलवे की चार प्रमुख परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि हमारे पास सात महत्वपूर्ण कॉरिडोर हैं, जो कुल 41 प्रतिशत रेल यातायात को संभालते हैं। ये कॉरिडोर 41 प्रतिशत माल ढुलाई और 41 प्रतिशत यात्रियों का परिवहन करते हैं। कई आगामी योजनाएं इन कॉरिडोरों को और मजबूत बनाने पर केंद्रित हैं। वर्धा-भुसावल खंड वर्तमान में दोहरी लाइन वाला है, और आज इस पर तीसरी व चौथी लाइनें चालू कर दी गई हैं। यह कॉरिडोर देश के छह राज्यों को जोड़ता है। यह 314 किलोमीटर लंबी परियोजना है, जिसमें लगभग 9,197 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इस विकास में चार प्रमुख पुल, 72 बड़े पुल तथा 537 छोटे पुलों का निर्माण शामिल है।
पर्यटन और पर्यावरण को भी लाभ:
सरकार के अनुसार, इन परियोजनाओं से सांची स्तूप, भीमबेटका रॉक शेल्टर, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, हजारा फॉल्स और नावागांव नेशनल पार्क जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों तक पहुंच आसान हो जाएगी। इसके अलावा ये रूट कोयला, सीमेंट, कंटेनर, खाद्यान्न, फ्लाई ऐश और स्टील जैसी वस्तुओं की ढुलाई के लिए अहम साबित होंगे। परियोजनाएं शुरू होने के बाद हर साल लगभग 78 मिलियन टन (एमटीपीए) अतिरिक्त माल ढुलाई संभव होगी, जिससे लॉजिस्टिक लागत में कमी, 28 करोड़ लीटर तेल की बचत, और 139 करोड़ किलोग्राम सीओ2 उत्सर्जन में कमी आएगी — जो 6 करोड़ पेड़ लगाने के बराबर पर्यावरणीय लाभ है।