मंत्री निर्मला भूरिया ने राजकीय बाल संरक्षण गृह में बच्चों से किया संवाद

0

भोपाल (मध्य स्वर्णिम): महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने अपने इंदौर प्रवास के दौरान मंगलवार को राजकीय बाल संरक्षण गृह, वन स्टॉप सेंटर, बाल भवन, सखी निवास आदि स्थानों का अवलोकन किया। मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने बच्चों और संबंधित अधिकारियों के साथ खुलकर संवाद किया। बातचीत के माध्यम से मंत्री सुश्री भूरिया ने मौके पर ही बच्चों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि सरकार की योजनाओं से उन्हें लाभांवित किया जायेगा। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रजनीश सिन्हा, संयुक्त संचालक डॉ. विशाल नाडकर्णी, क्षेत्रीय संयुक्त संचालक श्रीमती संध्या व्यास, परियोजना अधिकारीराजेन्द्र मण्डलोई, उप संचालक श्रीमती सुनीता यादव, सहायक संचालकविष्णु प्रताप सिंह, वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक श्रीमती वंचना परिहार, बाल संरक्षण आश्रम के अधीक्षकदिनेश मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री सुश्री भूरिया ने अपने दौरे की शुरूआत मुराई मोहल्ला स्थित शासकीय बाल सरंक्षण गृह से की। यहाँ उन्होंने बच्चों और युवाओं से वन-टू-वन संवाद किया और उनकी समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुना। राजकीय बाल संरक्षण गृह में रहकर पढ़ाई के साथ नौकरी कर रही छात्रा, फैशन डिजाइन का कोर्स, इंजीनियरिंग और मशीनिष्ट की पढ़ाई पूरी कर स्वरोजगार की तलाश में छात्र की समस्याओं का भी मंत्री सुश्री भूरिया ने निराकरण किया। मंत्री सुश्री भूरिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजकीय बाल संरक्षण गृह में रह रही सभी 38 बच्चियों एवं लड़कियों के प्रति संवेदनशीलता के साथ उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलायें। मंत्री सुश्री भूरिया ने वन स्टॉप सेंटर में आने वाली महिलाओं से भी संवाद किया और उनकी समस्याओं को जाना। वन स्टाप सेंटर प्रशासक श्रीमती वंचना परिहार को निर्देश दिए कि वे महिलाओं की समस्याओं का निराकरण करें। इस मौके पर राजकीय बाल संरक्षण गृह के अधीक्षक द्वारा इंदौर जिले को भिक्षा मुक्त करने के बारे में जानकारी दी गई। सुश्री भूरिया ने बच्चों को उपहार बांटे और उनके साथ सामूहिक फोटो भी खिंचवाया।