भगदड़ मामले पर विजय ने जताया दुख, मृतकों को देंगे 20 लाख मुआवजा

0

नई दिल्ली (मध्य स्वर्णिम): अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी टीवीके की करूर रैली में भगदड़ की घटना घटी। इसमें 39 लोगों की जान चली गई है। कई घायल हैं, जिनका अलग- अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है। इस बीच घटना के बाद करूर से तुरंत चेन्नई रवाना हुए विजय ने रविवार सुबह इस घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी और कार्यकर्ता सभी प्रियजनों को आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। अभिनेता विजय ने एक्स पर पोस्ट साझा कर कहा, करूर में कल जो कुछ हुआ, वह कल्पना से परे है। उसके बारे में सोचते ही मेरा दिल और दिमाग गहरे बोझ से दब जाते हैं। अपने प्रियजनों को खोने के असीम दुख के बीच, मेरे पास अपने हृदय की पीड़ा को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। मेरी आंखें और मन शोक से ढंके हुए हैं। आगे कहा, आप सबके चेहरे, जिनसे मैं मिला हूं बार-बार मेरी यादों में उभर रहे हैं। जैसे-जैसे मैं उन प्रियजनों के बारे में सोचता हूं, मेरा दिल और भी अस्थिर हो जाता है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि हमारे सभी प्रियजन जो घायल हैं और इलाज करा रहे हैं, वे शीघ्र स्वस्थ होकर अपने घर लौटें।