भविष्य ग्रुप के विनोद कुशवाह की दुरदर्शी सोच ने दी विदिशा रोड को नई पहचान

0

भोपाल: मेहनत और लगन जब जुनून में बदल जाए, तो असंभव भी संभव हो जाता है। कुछ ऐसी ही कहानी है भविष्य ग्रुप के डायरेक्टर विनोद कुशवाहा की, जिन्होंने भोपाल के विदिशा रोड को एक नई पहचान दी है। डायरेक्टर विनोद कुशवाहा ने इस लोकेशन पर एक विशाल टाउनशिप भविष्य मेट्रो सिटी को आकार दिया, जो आज लोगों की पसंद बन गई है। इस प्रोजेक्ट की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज भविष्य मेट्रो सिटी के पांच फेज पूरे हो चुके हैं और हजारों परिवार यहां अपने सपनों का घर बसा चुके हैं। विनोद कुशवाहा कहते हैं, मेरे लिए यह सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि जीवन का सपना था। आज विदिशा रोड भोपाल की प्राइम लोकेशन में गिना जाता है। लगातार विकास कार्य, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और सरकारी परमिशन (टीएंडसीपी व रेरा) के साथ उन्होंने इसे ग्राहकों का भरोसेमंद स्थान बना दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी निवेश करना क्यों फायदेमंद ? प्रोजेक्ट की असली सफलता तभी होती है, जब ग्राहक संतुष्ट हों। हमने सिर्फ प्लॉट और मकान नहीं बेचे, बल्कि लोगों को उनके सपनों का निवेश दिया। जिन लोगों ने यहां कुछ साल पहले निवेश किया था, आज उनकी प्रॉपर्टी की कीमत दोगुनी हो चुकी है।

निवेश करना क्यों फायदेमंद ?
भविष्य मेट्रो सिटी को उसकी लोकेशन सबसे खास बनाती है। भविष्य मेट्रो सिटी रेजिडेंशियल कैंपस कोकता- एयरपोर्ट बायपास मुगलियाकोट, सूखी सेवनिया के पास स्थित है। इस क्षेत्र में डेवलप शानदार है और यहां ग्रोथ हो रही है। यहां अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी, अटल बिहारी विश्वविद्यालय सहित कई बड़ी यूनिवर्सिटी, कॉलेज और बड़े स्तर के स्कूल हैं। मिलेट्री कैंट, आरटीओ, शॉपिंग मॉल, रिजार्ट और वैवाहिक स्थल मौजूद हैं। इस क्षेत्र में इंडस्ट्री एरिया, मेट्रो नेटवर्क और एक्सप्रेस वे प्रस्तावित है। यहां आज किया गया निवेश भविष्य के लिए लाभदायक साबित हो सकता है।

प्रोजेक्ट को मिल रहा शानदार रिस्पांस:

नवरात्रि के शुभ अवसर पर 28 सितंबर तक जारी भविष्य बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के आवास मेले को ग्राहकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है। यहां प्रदेश भर से लोग आकर विजिट कर रहे हैं और प्रॉपर्टी में निवेश कर रहे हैं। कैंपस में ज्यादातर यूनिट बुक हो चुकी हैं, जबकि कुछ ही शेष हैं। अब सिर्फ दो दिन शेष हैं। इस विशाल टाउनशिप में ग्राहकों के लिए बजट में रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी उपलब्ध है। रेजिडेंशियल प्लॉट्स मात्र 1599 रुपए, जबकि कमर्शियल प्लॉट सिर्फ 1999 रुपए प्रति वर्ग फीट से उपलब्ध हैं। वहीं 16.99 लाख रुपए से रेडी पजेशन मकान की शुरुआत है। निवेश को आसान बनाने के लिए आप होम लोन की सुविधा भी ले सकते हैं। यहां अब तक 1600 से अधिक बुकिंग्स हो चुकी हैं।

दुबई ट्रिप फ्री, जीएसटी जैसे ऑफर:
आवास मेले के तहत ग्राहक प्रोजेक्ट में निवेश करते हैं, तो उन्हें आकर्षक डील दी जा रही है। ऑनस्पॉट बुकिंग पर फ्री जीएसटी और फ्री डेवलपमेंट चार्जेस जैसे ऑफर दिए जा रहे हैं। वहीं लकी ड्रॉ में एसी, फ्रिज, टीवी और दुबई ट्रिप जीतने का मौका मिलेगा। साइट विजिट करने पर गिफ्ट दिया जा रहा है।