भोपाल: राजधानी भोपाल में कांग्रेस ने शुक्रवार को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। विजयवर्गीय ने अपने बयान में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के भाई-बहन के रिश्ते पर टिप्पणी की थी, जिसे कांग्रेस ने महिलाओं और भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का अपमान बताया है। इस दौरान इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने बैरिकेडिंग कर कांग्रेसियों को रोका, लेकिन कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए आगे बढ़े। उन्होंने विजयवर्गीय के पोस्टर पर बनी जीभ पर गंगाजल छिड़क कर शुद्धिकरण किया। कांग्रेस का कहना है कि मंत्री का बयान महिलाओं और भाई बहन के पवित्र रिश्ते का अपमान है। इससे पहले महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल ने पीसीसी में प्रेसवार्ता कर मंत्री विजयवर्गीय पर जम कर हमला बोला उन्होने काहा कि नवरात्रि के पावन अवसर पर, जब पूरा देश मां दुर्गा की आराधना में लीन है, वही मां जो नारी शक्ति की प्रतीक हैं, शक्ति और सम्मान की देवी हैं। ऐसे में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का विपक्ष के शीर्ष नेतृत्व पर दिया गया शर्मनाक बयान न केवल महिलाओं का अपमान है, बल्कि बहन-भाई के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला घोर पाप है।