एनसीसी के राष्ट्रीय स्तर के ऑल इंडिया नौ सैनिक कैम्प बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए

0

भोपाल: रबींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी के एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट मनोज मनराल के नेतृत्व में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ निदेशालय ने ऑल इंडिया नौ सैनिक कैम्प-2025 में देशभर के निदेशालयों के बीच बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑल ओवर इंडिया द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस कैम्प में यूनिवर्सिटी के ही एनसीसी कैडेट रिशम ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए हेल्थ एंड हाइजीन इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर विश्वविद्यालय और प्रदेश का नाम रोशन किया। पूरे कैम्प के दौरान मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ डायरेक्टरेट ने शानदार प्रदर्शन किया और कुल मिलाकर 8 गोल्ड, 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। इसके साथ ही, टीम ने शिप मॉडलिंग की विजेता ट्रॉफी जीतकर उपलब्धियों में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ा। ज्ञात हो कि नौ सैनिक कैंप एनसीसी नेवल विंग का सबसे प्रतिष्ठत कैंप है। इस 12 दिवसीय कैंप में 17 निदेशालयों से 600 से अधिक नेवल कैडेट्स भाग लेते है। कैंप के दौरान कैडेट्स नौ अलग अलग प्रकार की प्रतियोगियों में भाग लेते है जिसमें बोट पुलिंग, ड्रिल, फायरिंग, सेमाफोर, हेल्थ एंड हाइजीन, सर्विस सब्जेक्ट, शिप मॉडलिंग, बोट रैगिंग और सीमनशिप है।