नई दिल्ली (मध्य स्वर्णिम): लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज गुरुवार को भी बड़ा धमाका कर दिया। उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के ठीक पहले एक वीडियो जारी किया और कहा कि आप लोग अपनी अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए। राहुल के इस संकेत के बाद वे मंच पर आए और उन्होंने कांग्रेस के वोटरों के नाम डिलीट होने के सबूत रखे साथ ही कहा कि वोट चोरों की रक्षा भारत का चुनाव आयोग कर रहा है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि, मैं ऐसा कुछ नहीं कहता जो सच न हो। मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो अपने देश से प्यार करता हूं, मैं अपने संविधान से प्यार करता हूं, मैं लोकतांत्रिक प्रक्रिया से प्यार करता हूं और मैं उस प्रक्रिया की रक्षा कर रहा हूं। राहुल गांधी ने कहा कि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त उन लोगों को बचा रहे हैं, जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को खत्म कर दिया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वोट चोरी के आरोप पर दूसरी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इससे पहले उन्होंने 7 अगस्त को मीडिया से बात की। राहुल प्रेजेंटेशन के जरिए बोट चोरी के आरोप और सबूत दिखाए। उन्होंने कहा को चुनाव आयोग जानबूझकर कांग्रेस के वोटों को निशाना बना रहा है और उनके नाम डिलीट कर रहा है। राहुल इस बार अपने साथ ऐसे वोटर्स को भी लेकर आए, जिनके नाम वोटर्स लिस्ट से डिलीट किए गए हैं। राहुल ने भाजपा पर चुनाव आयोग की मिलीभगत से बिहार, हरियाणा, कर्नाटक और महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने 1 सितंबर को, बिहार में अपने वोटर अधिकार यात्रा के आखिरी दिन कहा था- वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश को पता लगने वाली है। एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है, वो आ रहा है। इसके बाद 11 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र में कहा था, हम वोट चोरी के डायनामिक एक्सप्लोसिव (धमाकेदार) सबूत देंगे। राहुल गांधी ने कहा, आलंद कर्नाटक का एक विधानसभा क्षेत्र है। वहां किसी ने 6,018 वोट डिलीट करने की कोशिश की। हमें नहीं पता कि 2023 के चुनाव में कुल कितने वोट डिलीट किए गए, लेकिन यह संख्या 6,018 से कहीं ज्यादा थी।
भारत में बांग्लादेश-नेपाल जैसे हालात पैदा करना चाहते हैं राहुल: अनुराग ठाकुर
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पलटवार किया। अनुराग ठाकुर ने केंद्र और चुनाव आयोग के खिलाफ राहुल गांधी के वोट चोरी’ आरोप की आलोचना करते हुए कहा कि राहुल गांधी भारत में बांग्लादेश और नेपाल जैसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘भारत का चुनाव आयोग बिना किसी पूर्वाग्रह के काम कर रहा है। राहुल गांधी लोकतंत्र को कमजोर करने, नागरिकों को गुमराह करने और बांग्लादेश और नेपाल जैसी स्थिति पैदा करने की कोशिश में व्यस्त हैं।’पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ‘घुसपैठिए की राजनीति पहले’ ही राहुल गांधी का एकमात्र एजेंडा है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के अवैध मतदाताओं को संरक्षण देने के कथित एजेंडे को अनुमति दी गई तो अनुसूचित जातियों, जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों के हितों को सबसे ज्यादा नुकसान होगा।