भारत पाक के बीच अमेरिका की मध्यस्थता नहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डोनाल्ड ट्रंप के दावों की खोली पोल

0

नई दिल्ली (मध्य स्वर्णिम): रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उन दावों को खारिज कर दिया, जिनमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत-पाक संघर्ष को रुकवाने के लिए हस्तक्षेप करने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता के कारण स्थगित नहीं हुई थी। राजनाथ सिंह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत और भी मजबूत हुआ है और कोई भी ताकत भारत की संप्रभुता को चुनौती देने की हिम्मत नहीं कर सकती। दुनिया के सबसे अमीर और शक्तिशाली लोगों को यह समझना चाहिए कि भारत न तो किसी ताकत के सामने झुका है और न ही भविष्य में झुकेगा। ‘केंद्र सरकार द्वारा आयोजित 78वें ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ समारोह में रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर भविष्य में कोई आतंकवादी हमला होता है तो ऑपरेशन सिंदूर फिर से शुरू होगा। उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग पूछ रहे हैं कि क्या भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम किसी के हस्तक्षेप के कारण हुआ। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि आतंकवादियों के खिलाफ अभियान किसी के हस्तक्षेप के कारण स्थगित नहीं हुआ था।’