आज से 2 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाया जाएगा: खण्डेलवाल

0

धार (मध्य स्वर्णिम): भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने मंगलवार को धार जिले के ग्राम भैंसोला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम मित्र पार्क का भूमिपूजन और सेवा पखवाड़ा के शुभारंभ को लेकर पत्रकार बन्धुओं से चर्चा की। हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सितंबर को अपने जन्मदिन के अवसर पर मध्यप्रदेश की धरती पर बड़ी सौगात देने पधार रहे हैं, यह हम सबसे के लिए सौभाग्य की बात है। वे दुनिया के एक मात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो अपने जन्मदिन पर आदिवासी अंचल में लोगों को रोजगार का उपहार देंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रयासों से प्रधानमंत्री द्वारा पीएम मित्र पार्क के रूप में दी जा रही सौगात मध्यप्रदेश के लिए बहुत बड़ी सौगात है। पीएम मित्र पार्क पांच एफ यानी फार्म, फाइबरी, फैक्ट्री, फैशन और फॉरेन को एक परिसर में जोड़ने का कार्य करेगा। आदिवासी अंचल में इतने बड़े पार्क की स्थापना से जनजातीय श्रमिकों के साथ हुनरमंद महिलाओं को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा। इस पार्क से करीब तीन लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा, जिससे लोगों का जीवन खुशहाल होगा और आदिवासी अंचल के साथ समूचे मालवा और मध्यप्रदेश में समृद्धि आएगी। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मध्यप्रदेश में सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ हो रहा है, जो महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगा। प्रधानमंत्री सेवा पखवाड़े के तहत ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ भी करेंगे करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि प्रधाननमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार पीएम मित्र पार्क को टेक्सटाइल का हब बनाने के लिए कार्य कर रही है। इस पॉर्क से धार, मालवा सहित आसपास के क्षेत्र के करीब 6 लाख कपास उत्पादक किसान लाभान्वित होंगे। पॉर्क में आदिवासी अंचल के धार, झाबुआ, आलीराजपुर और बड़वानी जिले के आदिवासी श्रमिकों व हुनरमंद महिलाओं को रोजगार मिलेगा। भैंसोला में एमपीआईडीसी एक बड़ा हॉस्टल बनाएगा, जिसमें कामकामहिलाओं के लिए अलग कमरे होंगे। इस पार्क में उत्पादित माल झाबुआ-रतलाम होते हुए एक्सप्रेस वे के जरिए मुंबई के जेएनपीटी और गुजरात के कांडला पोर्ट तक पहुंचेगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सेवा परमो धर्म’ मंत्र के भाव के आधार पर उनके जन्मदिवस 17 सितंबर से महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाया जाएगा।