मुख्यमंत्री ने किया ‘विश्व रंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड-2025 का औपचारिक शुभारंभ

0

भोपाल (मध्य स्वर्णिम): हिंदी भाषा के वैश्विक प्रचार-प्रसार और नई पीढ़ी को हिंदी से जोड़ने के उद्देश्य से विश्व रंग फाउंडेशन (भारत), रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल एवं वनमाली सृजन पीठ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित विश्व रंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2025 का भव्य शुभारंभ मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रवीन्द्र भवन, भोपाल के हंसध्वनि सभागार में संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित भारतीय मातृभाषा अनुष्ठान में समारोह पूर्वक पोस्टर लोकार्पित कर किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि जैसे माँ के चरणों में चारधाम होते हैं, वैसे ही मातृभाषा की गोद में आनंदधाम होता है। वैश्विक स्तर पर हिंदी भाषा का मान बढ़ रहा है। यह हमारे लिये गौरव की बात है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह, संस्कृति एवं पर्यटन रायमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी, भगवान दास सबनानी, विधायक, भोपाल, शिवशेखर शुक्ला, अपर मुख्य सचिव, संस्कृति विभाग, मध्य प्रदेश शासन, संतोष चौबे, निदेशक, विश्व रंग एवं कुलाधिपति, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल एन.पी. नामदेव, संचालक संस्कृति विभाग, मध्यप्रदेश शासन, राम तिवारी, न्यासी सचिव, वीर भारत न्यास, पद्मविजय दत्त श्रीधर, संयोजक, भारतीय मातृभाषा अनुष्ठान, विजय मनोहर तिवारी, कुलगुरु, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, डॉ. मुकेश मिश्रा, निदेशक दत्तोपंत ठेगड़ी शोध संस्थान, भोपाल, डॉ. जवाहर कर्नावट, निदेशक, टैगोर अंतरराष्ट्रीय हिंदी केंद्र, विकास अवस्थी, सीईओ, विश्व रंग फाउंडेशन भी मंच पर उपस्थित रहे।