गुवाहाटी (मध्य स्वर्णिम): असम दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दरांग में कहा कि जब भारत सरकार ने भूपेन हजारिका को भारत रत्न दिया था, तब कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि मोदी, नाचने- गाने वालों को भारत रत्न दे रहा है। मैं भगवान शिव का भक्त हूं, सारा जहर निगल लेता हूं, मुझे कितनी भी गालियां दें। लेकिन बेशर्मी के साथ जब किसी और का अपमान होता है, तब मुझसे बिल्कुल भी रहा नहीं जाता है। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मेरे लिए मेरी जनता ही भगवान है। मेरे भगवान के पास जाकर मेरी आत्मा की आवाज वहां नहीं निकलेगी, तब कहां निकलेगी, यही मेरे मालिक हैं, पूजनीय हैं, 140 करोड़ देशवासी मेरा रिमोट कंट्रोल हैं। इसके पहले रविवार को उन्होंने दरांग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जीएनएम स्कूल और बीएससी नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन और शिलान्यास किया। जिसकी लागत 6300 करोड़ है। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस घुसपैठियों और राष्ट्रविरोधी ताकतों को संरक्षण देती है। कांग्रेस भारतीय सेना का समर्थन करने के बजाय पाकिस्तान द्वारा पाले गए आतंकवादियों का समर्थन करती है।
पीएम मोदी आज बिहार को देंगे 36000 करोड़ की सौगात:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सोमवार को एक साथ दो अहम कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे। एक तरफ जहां पीएम मोदी सुबह कोलकाता में सशस्त्र बलों के संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, वहीं दोपहर बाद बिहार के पूर्णिया पहुंचकर 36,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की सुबह भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय विजय दुर्ग (फोर्ट विलियम) में तीन दिवसीय संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। यह सम्मेलन 15 से 17 सितंबर तक चलेगा। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह सहित सेना के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे।