एमवाय के सात से ज्यादा अफसरों पर गाज

0

भोपाल (मध्य स्वर्णिम): उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने एम वाय हॉस्पिटल मामले में भोपाल में बैठक ली और अफसरों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चूहे काटने की घटना लापरवाही का नतीजा है। इससे स्वास्थ्य सेवा की छवि धूमिल हुई है। दोषी व्यक्तियों की पहचान कर कठोर कार्रवाई की गई है। अस्पताल परिसरों की स्वच्छता, सुरक्षा और मरीजों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आपको बता दे कि अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक यादव, विभागाध्यक्ष डॉ. बृजेश लाहोटी, प्रो. डॉ. मनोज जोशी एवं सहायक प्रभारी नर्सिंग अधिकारी श्रीमती कलावती भलावी को इस घटना के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। बुधवार शाम जोशी को भी निलंबित कर दिया गया। सहायक अधीक्षक एवं भवन प्रभारी डॉ. मुकेश जायसवाल, प्रभारी नर्सिंग अधिकारी प्रवीणा सिंह, नर्सिंग अधिकारी आकांक्षा बेंजामिन, श्वेता चौहान को निलंबित किया गया है। नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती मार्गरेट जोसफ को पद से हटाया गया है। नर्सिंग अधिकारी प्रेमलता राठौर का स्थानांतरण मानसिक चिकित्सालय में किया गया है। उधर इस मामले में हाईकोर्ट में संज्ञान लेते हुए याचिका दायर कर ली है। कोर्ट ने सरकार को 15 सितंबर तक स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है।