भारत की विजयी शुरूआत, यूएई को नौ विकेट से रौंदकर

0

दुबई: एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की टीमों के बीच दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के जरिए दोनों टीमें अपने अभियान की शुरुआत कर रही हैं और जीत का लक्ष्य लेकर उतरी हैं। भारत ने यूएई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत की घातक गेंदबाजी यूनिट के खिलाफ यूएई के बल्लेबाजों का जोर नहीं चला और टीम महज 57 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। उनके आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। यूएई की पारी की शुरुआत कप्तान मोहम्मद वसीम और अलीशान शराफू ने की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बना दिया। पहला झटका टीम को 26 रन पर लगा, जब जसप्रीत बुमराह ने अलीशान शराफू (22 रन) को बोल्ड कर दिया।