3 दिन बाद मिला आरक्षक आरती का शव

0

उज्जैन (मध्य स्वर्णिम): बड़े पुल से शिप्रा नदी में पुलिसकर्मियों की कार गिरने की घटना को लेकर लगातार सर्चिग अभियान जारी है। सर्चिग में मंगलवार को सोनार डिटेक्शन उपकरण का प्रयोग किया गया था, जिसके बाद कार में ही महिला आरक्षक का शव भी मिला। न और कटर के माध्यम से कार से निकालने का प्रयास किया जा रहा है। एसपी प्रदीप शर्मा के मुताबिक शिप्रा नदी के बड़े पुल के नीचे से 70 मीटर दूरी पर महिला आरक्षक आरती पाल की कार कीचड़ में धंसी हुई मिली है। इस कार में ही महिला आरक्षक का शव था जिसे क्रेन और कटर के माध्यम से गाड़ी से निकाला गया। अनंत चतुर्दशी शनिवार की रात्रि को 9 बजे के लगभग बड़े पुल से एक कार पुल से नीचे गिरी थी नदी में अत्यधिक पानी होने के कारण ना तो कार का और ना ही इसमें सवार अन्य लोगों का पता लगाया जा सकता था। लेकिन पुलिस के सर्चिग अभियान के दौरान उन्हेल टीआई अशोक शर्मा का शव रविवार और एसआई मदनलाल निनामा का शव सोमवार को मिल चुका है। जब की एनडीआरएफ एसडीआरएफ होमगार्ड के साथ ही गोताखोरों की टीम की तीसरी साथी महिला आरक्षक आरती पाल की तलाश में जुट गई थी आज कार को लोकल गोताखोर मोहम्मद इरफान ने खोज निकाला। गोताखोर मोहम्मद इरफान ने आज जिस स्थान पर कार गिरी थी उसी स्थान पर सचिंग शुरू की और 60 से 70 मीटर की दूरी पर ही कार और महिला आरक्षक का शव खोज निकाला। एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि जिस पुल से कार गिरी थी, वहां से लगभग 60-70 मीटर आगे मिली है। गाड़ी लोकल गोताखोर मोहम्मद इरफान ने खोजी है। गोताखोर इरफान ने कहा कि, चार दिन से गाड़ी की सर्चिग चल रही थी। आज इरफान ने टीआई सर से 15 मिनट का टाइम लिया था।