एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ फार्मेसी में जॉब फेयर का आयोजन

0

भोपाल: एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में 30 अगस्त 2025 को जॉब फेयर-03 का आयोजन किया गया था इसमें बायोमेडिका लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड, पार्क बेंज लेबोरेटरीज, विटामैक्स हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, ज़ेलियस फार्मास्यूटिकल्स और पीबीआरआई जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने जॉब फेयर में भाग लिया, जिसमें 2024 और 2025 के पासआउट छात्रों के लिए गुणवत्ता नियंत्रण, उत्पादन, विपणन और प्रशिक्षु वैज्ञानिक जैसी विभिन्न पदों के लिए अवसर प्रदान किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ फार्मेसी के निदेशक और अकादमिक डीन डॉ. ए. के. सिंघई के स्वागत भाषण से हुई। जॉब फेयर-03 का समन्वय फार्मेसी स्कूल, एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, की सहायक प्रोफेसर और टीपीओ मिस स्टेफी थॉमस द्वारा किया गया था। जॉब फेयर में विभिन्न कॉलेजों के लगभग 129 छात्रों ने भाग लिया, 75 छात्रों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की और 29 छात्रों को कंपनियों द्वारा शॉर्टलिस्ट किया गया। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के लिए कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया जाएगा। अधिकारियों ने छात्रों के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया। एलएनसीटी समूह के सचिव डॉ. अनुपम चौकसे और एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के कुलगुरु प्रो. डॉ. एन. के. थापक ने इस कार्यक्रम को एक बड़ी सफलता बताते हुए सभी चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ ही विभाग को बधाई दी।