6 बीघा जमीनी विवाद में गई जान, 24 घंटे बाद एक गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार

0

गुना (मध्य स्वर्णिम): फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के राजस्थान बॉर्डर पर स्थित गणेशपुरा गांव में रविवार को राजस्थान की 6 बीघा जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में घायल हुए रामस्वरूप नागर की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने एक आरोपी को 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य आरोपी अब तक फरार है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर पुराना झगड़ा चल रहा था। रविवार दोपहर रामस्वरूप अपने खेत पर जा रहा था तो महेंद्र नागर और अन्य 10 से 15 आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रामस्वरूप को बचाने गए उसके भाई और दोनों बेटियों के साथ भी दुव्र्यवहार कर दिया, कपड़े फाड़ दिए। रामस्वरूप नागर पर थार गाड़ी चढ़ाने से उसके दोनों हाथ और पैर फैक्चर हो गए। परिजन आनन-फानन में रामस्वरूप को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर करने का कहा। रेफर करने से पहले ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। हालांकि, रामस्वरूप की मौत के बाद अब पुलिस ने मामले में हत्या की धारा 302 का इजाफा कर दिया है। मुख्य आरोपी महेंद्र नागर गणेशपुरा गांव से पूर्व सरपंच भी है और कई बड़े-बड़े राजनेताओं के साथ इसके फोटो भी वायरल हो रहे हैं।