इंदौर (मध्य स्वर्णिम): इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों द्वारा नवजातों की मौत पर बवाल मचा है। मानवाधिकार आयोग की कार्रवाई के बाद, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम व सीएम को घेरते हुए इसे सरकारी लापरवाही बताया। नर्सिंग अधिकारी व अधीक्षक निलंबित हुए। भोपाल से जांच टीम पहुंची। अस्पताल प्रबंधन मौत को सामान्य बताने की कोशिश कर रहा है। इंदौर के एमवाय अस्पताल में नवजातों को चूहों द्वारा कुतरने का मामला गर्माता जा रहा है। मानवाधिकार आयोग के निर्देश के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे लेकर सरकार पर हमला बोला है। राहुल ने यहां तक कहा कि जब आप नवजात बच्चों की सुरक्षा तक नहीं कर सकते तो सरकार चलाने का क्या हक है? बता दें कि इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल में मंगलवार को एक नवजात की तो बुधवार को दूसरे नवजात की मौत हो गई थी। कारण था चूहों द्वारा नवजातों को कुतर लेना। हालांकि, डॉक्टर अब भी मामले में पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना है कि बच्चों की हालत पहले से ही खराब थी। उनका वजन कम और सर्जरी की गई थी। बुधवार देर रात सहायक अधीक्षक मुकेश जायसवाल, प्रभारी नर्सिंग अधिकारी प्रवीणा सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा, विभागाध्यक्ष डॉ. बृजेश लाहौटी को नोटिस दिया गया है। इधर, मामला सामने आने के बाद कांग्रेस लगातार हमलावर है।