शिवशेखर शुक्ला को गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा

0

शिवशेखर शुक्ला को गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा भोपाल। मध्यप्रदेश शासन ने 1994 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शिवशेखर शुक्ला को गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। वे वर्तमान में अपर मुख्य सचिव, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग सहित आयुक्त-सह-संचालक, स्वराज संस्थान एवं वासी सचिव, भारत भवन तथा प्रबंध संचालक, पर्यटन विकास बोर्ड के पदों पर पदस्थ हैं। शुक्ला को गृह विभाग की जिम्मेदारी उनके वर्तमान कार्यों के साथ अतिरिक्त रूप से सौंपी है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से 1 सितंबर 2025 को आदेश जारी किया गया है। आदेश पर मुख्य सचिव अनुराग जैन के हस्ताक्षर हैं। बता दें राजय शासन ने शनिवार को ही 1994 बैच की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपाली रस्तोगी और शिवशेखर शुक्ला को अपर मुख्य सचिव (्रष्टस्)पद पर पदोन्नत कर दिया गया है। यह आदेश 1 सितंबर 2025 से प्रभावी हुए। दरअसल, गृह विभाग के एसीएस जेएन कंसोटिया के सेवानिवृत्त होने के बाद माना जा रहा था कि केवल दीपाली रस्तोगी को ही प्रमोशन मिलेगा। लेकिन सरकार ने शिवशेखर शुक्ला को भी एसीएस बनाया। अब एसीएस के साथ उनको गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंप दिया गया।