भोपाल (मध्य स्वर्णिम): रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के दौरान हुए थप्पड़ विवाद पर अब राजनीति गर्मा गई है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और सतना नगर पुलिस अधीक्षक डीपी चौहान के बीच हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पटवारी कथित रूप से चेतावनी देते नजर आ रहे हैं कि अगर सांसद गणेश सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो वे 50 हजार लोगों को लेकर सतना पहुंचेंगे। इस पर सीएसपी चौहान का जवाब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया उन्होंने शांत स्वर में कहा कि आपका स्वागत है। यह पूरा मामला रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के दौरान उस समय शुरू हुआ जब भाजपा सांसद गणेश सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे नगर निगम के एक क्रेन ऑपरेटर गणेश कुशवाहा को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस नेताओं ने जमकर विरोध किया। विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा पीड़ित ऑपरेटर को साथ लेकर थाने पहुंचे और सांसद के खिलाफ एफआईआर की मांग की। विवाद ने तब नया मोड़ लिया जब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के मोबाइल से सीएसपी चौहान को फोन लगाया। वायरल वीडियो में पटवारी यह कहते हुए सुने जा सकते हैं। सांसद गणेश सिंह के खिलाफ बिना जांच के मुकदमा दर्ज करो, नहीं तो मैं दो दिन में 50 हजार लोगों को लेकर सतना पहुंचूंगा और विधानसभा में तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई करवाऊंगा।




