धमाके पाकिस्तान में, नींद उड़ी गांधी परिवार की: मोदी

0

पटना (मध्य स्वर्णिम): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि जब ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में धमाके हो रहे थे, तब कांग्रेस के गांधी परिवार की भारत में नींद उड़ गई थी। उन्होंने कहा, मोदी ने यह भी कहा है कि अब भारत आतंकियों को घर में घुसकर मारेगा। हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर हुआ, हमने एक बार फिर अपनी गारंटी पूरी करके दिखाई की नही दिखाई ? पाकिस्तान में धमाके हो रहे थे और नींद कांग्रेस के शाही परिवार (गांधी परिवार) की उड़ी हुई थी। आज तक पाकिस्तान और कांग्रेस के नामदार दोनों ही ऑपरेशन सिंदूर के सदमे से बाहर नहीं निकल पाए है। पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए का घोषणापत्र बिहार के भविष्य के लिए एक स्पष्ट दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है, वहीं विपक्ष का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि बिहार के युवा यहां अवसर पाए और राज्य का नाम रोशन करें। जो लोग दिल्ली में बैठकर गुणा-भाग कर रहे हैं, उन्हें बिहार में समर्थन की लहर देखनी चाहिए। पीएम मोदी ने कहा, 1984 में 1-2 नवंबर को कांग्रेस के लोगों ने सिख नरसंहार किया था। आज की कांग्रेस, सिख नरसंहार के गुनहगारों को पूरे सम्मान के साथ आगे बढ़ा रही हैं। कांग्रेस हो या आरजेडी इन्हें अपने पाप का कोई पछतावा नहीं है। आरजेडी – कांग्रेस, बिहार की पहचान खत्म करने में जुटी हैं। ये लोग बिहार में घुसपैठियों के समर्थन में यात्राएं कर रहे हैं। ये लोग घुसपैठियों को बचाने के लिए तन-मन से जुटे हैं।

किसानों को करीब 30000 करोड़ मिले:

पीएम मोदी ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, अभी किसानों को केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सालाना 6000 रुपये देती है। अब बिहार की एनडीए सरकार ने घोषणा की है कि इन 6000 रुपये के अतिरिक्त 3000 रुपये और दिए जाएंगे। छोटे किसानों के लिए बैंक के दरवाजे तक बंद थे, मोदी ने किसानों के बैंक खाते खुलवाए। आज उसी बैंक खाते में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा जमा होता है। बिहार के किसानों को अब तक करीब 30000 करोड़ रुपये मिल चुके हैं।