इंदौर पुलिस की अभिनव पहल से और मजबूत हुआ यातायात नियंत्रण

0

भोपाल: मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा नागरिक- अनुकूल और तकनीकी रूप से सशक्त बातावात व्यवस्था निर्मित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया गया है। इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली के तहत ट्रैफिक पुलिस ने जनभागीदारी को प्राथमिकता देते हुए व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर- 7049107620 प्रारंभ किया है। इस हेल्पलाइन के माध्यम से नारिक सीधे ट्रैफिक पुलिस से संपर्क कर यातायात संबंधी समस्याएँ साझा कर रहे हैं, जिनका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। अब तक इस हेल्पलाइन पर कुल 620 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 612 शिकायतों का शोघ्र और प्रभावी निराकरण किया गया है। यह उपलब्धि इंदौर ट्रैफिक पुलिस की सतर्कता. तकनीकी दक्षत और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी का उत्कृष्ट उदाहरण है। केवल 25 अक्टूबर 2025 को ही 14 शिकायतें प्रात हुई. जिनमें अवैध पार्किंग, जाम कि स्थिति, रॉन्ग साइड ड्राइविंग और वन-वे नियम उल्लंघन जैसी समस्याएँ सम्मिलित र्थी। इनमें से 10 शिकायतों का तत्काल समाधान कर यातायात व्यवस्था को सामान्य किया गया, साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई भी की गई। इस पहल ने जनभागीदारी आधारित ट्रैफिक प्रबंधन की अवधारणा को सशक रूप दिया है। नागरिकों के साथ सीधा संवाद पुलिस को अधिक त्वरित और सटीक कार्रवाई करने में सक्षम बना रहा है, जिससे शहर की सड़कों पर अनुशासन और सुरक्षा दोनों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। यह परियोजना सामुदायिक पुलिसिंग (Community Policing) को भावना का जीवंत उदाहरण है, जिसमें समाज और पुलिस मिलकर शहर को अधिक सुरक्षित, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। इंदौर में प्रारंभ हुआ यह मॉडल प्रदेश के अन्य जिलों के लिए भी एक प्रेरणास्त्रोत बनेगा। ट्रैफिक प्रहरी अभियान का शुभारंभ सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया. जो जनसह‌भागिता की दिशा में एक अभिनव पहल है। इस अवसर पर आपका समय, आपका सहयोग, आपका चौराहा सुगम यातायात हम सबकी जिम्मेदारी का संदेश देते हुए नागरिकों को यातायात व्यवस्था में सहभागी बनने हेतु प्रेरित किया गया। इस अभियान के माध्यम से आपजन न केवल यातायात पुलिस की सहायता कर सकेंगे।