पर्यटन नगरी खजुराहो को फिर मिली हवाई कनेक्टिविटी

0

छतरपुर: पर्यटन नगरी खजुराहो में बंद पड़ी हवाई सेवा को रविवार को फिर से शुरू किया गया। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर इस सेवा का शुभारंभ किया। पर्यटन व्यवसाय को नई उड़ान देने के उद्देश्य से इंडिगो एयरलाइंस ने दिल्ली, खजुराहो और वाराणसी के बीच नई हवाई सेवा शुरू की है। यह सुविधा मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। खजुराहो एयरपोर्ट पर विमान का स्वागत वाटर कैनन सलामी से किया गया। सांसद विष्णुदत्त शर्मा इसी फ्लाइट से खजुराहो पहुंचे, जहां राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। शर्मा ने विदेशी पर्यटकों के साथ केक काटकर और रिबन काटकर इस सेवा का औपचारिक शुभारंभ किया। एयरपोर्ट डायरेक्टर संतोष सिंह ने भी सांसद शर्मा का स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद शर्मा ने एयरपोर्ट पर एक लाइब्रेरी का उद्घाटन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। उन्होंने कहा कि जल्द ही खजुराहो से जयपुर के लिए हवाई कनेक्टिविटी शुरू होने की संभावना है। साथ ही उन्होंने खजुराहो-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन की सौगात के लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार जताया। इंडिगो की यह उड़ान सुबह 10 बजे दिल्ली से रवाना होकर 11:15 बजे खजुराहो पहुंचेगी।