इंदौर (मध्य स्वर्णिम): दीपावाली पर्व मनाने के बाद फिर काम पर लौटने वालों की भीड़ इंदौर रेलवे स्टेशन पर नजर आ रही है। इंदौर से दिल्ली, मुंबई, यूपी बिहार जाने वाले ट्रेनें पूरी तरह पैक होकर जा रही है। किसी भी श्रेणी में टिकट कन्फर्म नहीं मिल रहे है। यह स्थिति पूरे अक्टूबर माह तक रहेगी। इंदौर से छट पूजन के लिए यूपी-बिहार के लिए कई परिवार जा रहे है। बुधवार दोपहर एक बजे इंदौर से पटना के लिए रवाना हुई ट्रेन के आरक्षित कोच में भी लोग खड़े-खड़े सफर करने के लिए तैयार थे। जिन यात्रियों की टिकट पहले से कन्फर्म थे, वे अपने आप को खुश किस्मत समझ रहे थे और जो बगैर कन्फर्म टिकट के यात्रा कर रहे थे, वे किसी तरह जुगाड़ से सीट पाने की कवायद में जुटे थे।अक्टूबर के पहले सप्ताह तक इंदौर से मुंबई के लिए खाली चलने वाली तेजस ट्रेन भी अब पूरी तरह पैक चल रही है। 30 अक्टूबर तक इस ट्रेन में भी वेटिंग है। अंवतिका एक्सप्रेस के हर कोच में बुधवार को यात्रियों की भीड़ नजर आई। जो स्पेशल ट्रेनें रेलवे संचालित कर रहा है। वे भी पूरी तरह पैक जा रही है,हालांकि दिल्ली, मुबंई से आने वाली ट्रेनों में अब आसानी से टिकट मिल रहे है।