भोपाल: दीपावली के नजदीक आते ही राजधानी के बाजार रौशन हो गए हैं। खरीदारी के लिए उमड़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और नगर निगम ने बाजारों में विशेष व्यवस्थाएं की हैं। वहीं, ट्रैफिक और पार्किंग से राहत दिलाने के लिए व्यापारिक संगठन भी सक्रिय हुए हैं। प्रमुख बाजारों में साफ-सफाई, अतिक्रमण हटाने और यातायात नियंत्रण पर खास फोकस किया जा रहा है। मंगलवार को भी बाजार में काफी भीड़ देखने को मिली दीपावली के पहले आए पुष्य नक्षत्र की रौनक बाजारों में नजर आया। इधर त्योहारों के दौरान बाजारों में अतिक्रमण की समस्या चरम पर है। फुटपाथों पर दुकानों के कारण राहगीरों को सड़क पर चलना पड़ रहा है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है। गुमठियों, ठेलों और अस्थायी दुकानों ने सड़कें संकरी कर दी हैं। नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाइयां हुईं हैं, लेकिन स्थायी विकल्पों के अभाव में समस्या दोबारा लौट आई है। हॉकर कॉर्नर जैसे समाधान मौजूद हैं लेकिन उनका उपयोग नहीं हो रहा। दिवाली को देखते हुए पटाखा कारोबार के लिए शहर में बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं। जिला प्रशासन ने थोक विक्रेताओं की 20 स्थायी दुकानों और 14 दुकानों को 500 किलो तक स्टॉक रखने की अनुमति दी है। इसके अलावा करीब 1,100 अस्थायी दुकानों को लाइसेंस दिए जा रहे हैं। इन दुकानों को अस्थायी पटाखा बाजारों में लगाया जाएगा।
नगर निगम ने सफाई और निगरानी के दिए निर्देश:
नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने बताया कि दीपावली और उससे पहले के सभी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए प्रमुख बाजार क्षेत्रों में रात के समय भी सफाई व्यवस्था लागू की गई है। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी किए गए हैं, और जहां-जहां पार्किंग की सुविधा है, वहां निगम कर्मचारियों की विशेष तैनाती की जाएगी।