भोपाल (मध्य स्वर्णिम): मध्य प्रदेश सरकार ने एसएसएफ के कांस्टेबल अरुण सिंह भदौरिया को ‘डबल इनाम’ देने का फैसला किया है। कांस्टेबल भदौरिया ने इंदौर से बीजेपी विधायक मधु वर्मा को हार्ट अटैक के दौरान सीपीआर देकर उनकी जान बचाई थी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट ने 50 हजार रुपये नकद पुरस्कार और आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने की मंजूरी दे दी है। यह फैसला विधायक की जान बचाने वाली सिपाही की त्वरित कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन प्रक्रिया की सराहना के तौर पर लिया गया है। सीपीआर एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे रुके हुए दिल को फिर से धड़काया जाता है। यह सिपाही की प्रशिक्षित क्षमता को दिखाता है और पुलिसकर्मियों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण भी है। इस घटना के बाद 28 सितंबर 2024 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विधायक मधु वर्मा का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। वहीं उन्हें सिपाही की बहादुरी की पूरी कहानी पता चली। सीएम ने तुरंत सिपाही को बुलाया और उनकी पीठ थपथपाकर उनकी सराहना की।