भोपाल (मध्य स्वर्णिम): मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के हवाला लूट कांड में सीएम मोहन यादव के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई है। सीएम के निर्देश के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एसडीओपी पूजा पांडे समेत कुल 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इन पर डकैती, गलत तरीके से रोकना, अपहरण और आपराधिक षड़यंत्र रचने के गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 310(2), 126(2), 140(3) और 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर लखनवाड़ा थाने में दर्ज हुई है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। जो भी ऐसा का करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एमपी सरकार नागरिकों की सुरक्षा के लिए और उनके अधिकारों को सुरक्षित रखने की दिशा में काम कर रही है। कानून का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर होने जा रही कार्रवाई मिसाल बनेगी। उन्होंने कहा कि अपराध मुक्त मध्यप्रदेश और नागरिकों की सुरक्षा हमारा संकल्प है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सख्त निर्देशों के बाद इस प्रकरण में एसडीओपी पूजा पांडे समेत पांच पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, छह आरोपी पुलिसकर्मी अब भी फरार हैं जिनकी तलाश में टीमें लगातार छापामारी कर रही हैं। इस मामले में अब तक एसडीओपी पूजा पांडे, एसआई अर्पित भैरम, आरक्षक योगेंद्र, नीरज और जगदीश शामिल को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि प्रधान आरक्षक माखन, राजेश जंघेला, रविंद्र उइके, आरक्षक रितेश वर्मा, एसएएफ आरक्षक केदार और सुभाष सदाफल अब भी फरार हैं। वहीं करीब पांच अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है।
टीआई ने लौटाई छात्रा की मुस्कान:
इधर छिंदवाड़ा में एक पुलिस अधिकारी का मानवीय चेहरा सामने आया है। यहां सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने एक गरीब छात्रा के आंसू पोंछते हुए उसकी नई साइकिल दिलाकर मिसाल पेश की है।घटना तब हुई जब 12वीं में पढऩे वाली एक छात्रा अपनी पुरानी साइकिल से स्कूल जा रही थी। रास्ते में एक स्कार्पियो वाहन ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल बुरी तरह टूट गई। छात्रा किसी तरह खुद को संभालते हुए कोतवाली थाना पहुंची और पुलिस से मदद मांगी।थाने पहुंची छात्रा ने टीआई आशीष धुर्वे को बताया कि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है और अब टूटी साइकिल के बिना वह स्कूल नहीं जा सकेगी। बात सुनकर टीआई धुर्वे भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि तुम पढ़ाई जारी रखो, साइकिल की चिंता मत करो।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.