भोपाल (मध्य स्वर्णिम): राजधानी भोपाल में रहकर मॉडलिंग करने वाली युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। उसका बॉयफ्रेंड सोमवार अलसुबह इंदौर रोड पर भैंसाखेड़ी में स्थित चिरायु अस्पताल में संदिग्ध हालत में इलाज के लिये भर्ती करने के बाद छोड़कर फरार हो गया था। युवती की मौत की सूचना पुलिस को अस्पताल से मिली इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये गांधी मेडिकल कॉलेज भेजा जहाँ मृतका के परिवारजन और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए संदेही युवक को हिरासत में ले लिया है। मृतका के परिवार वालो ने युवक पर लव जिहाद और मारपीट कर उसकी हत्या किये जाने के गंभीर आरोप लगाये है। सूत्रो के मुताबिक मृतका युवती के चेहरे सहित शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। मामले में मिली जानकारी के अनुसार सागर के मंडी बमौरा की रहने वाली खुशबू अहिरवार उर्फ खुशी वर्मा (27) ने बीए फर्स्ट ईयर के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी, और बीते 3 साल से भोपाल में रहकर मॉडलिंग कर रही थी। वह यहां कई लोकल ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग कर चुकी है। खुशबू अहिरवार सोशल मीडिया पर काफी भी काफी एक्टिव रहती थी, इंस्टाग्राम पर उसका डायमंड गर्ल नाम से अकाउंट है, जिस पर 12 हजार फॉलोअर्स हैं। बताया गया है कि करीब 3 महीने पहले उसकी उज्जैन में रहने वाले कासिम नामक युवक से पहचान हुई थी, जल्द ही उनके बीच नजदीकियां बढ़ गई। खुशबू की मॉ मां लक्ष्मी अहिरवार का कहना है कि तीन दिन पहले कासिम ने फोन कर कहा था की मैं मुस्लिम हूं, लेकिन आपकी बेटी मेरे साथ है।
उज्जेन से भोपाल आ रही थी ब्वॉयफ्रेंड के साथ:
परिवार वालो का कहना है की पुलिस ने उन्हें बताया कि दोनों उज्जैन से भोपाल आ रहे थे। रास्ते में खुशबू की तबीयत बिगडऩे पर कासिम ही उसे अस्पताल लेकर पहुंचा और वहॉ खुशबू को बेसुध देखने के बाद वहॉ से भाग गया। बेटी की मौत पर परिवार वालो ने युवक पर बेटी की मारपीट कर हत्या किये जाने के आरोप लगाये है। मॉ आशा का कहना है की बेटी के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान हैं। चेहरे पर सूजन है। यहां तक की प्राइवेट पार्ट पर भी चोट के निशान हैं। उसके साथ बुरी तरह से मारपीट कर उसकी हत्या की गई है।
पीएम रिर्पौट के बाद तय की जायेगी आगे की जॉच की दिशा:
घटना को लेकर पुलिस का कहना है, कि खुशबू अहिरवार उर्फ खुशी वर्मा (27) कासिम नाम के युवक के साथ लिव-इन- रिलेशन में रह रही थी।




