श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर से लेकर दिल्ली तक विभिन्न शहरों को दहलाने के एक बड़े आतंकी षडयंत्र को विफल बनाते हुए जैश-ए- मोहम्मद और अंसार गजवत उल हिंद के एक अंतरराज्यीय व्हाइट कॉलर आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड किया है। मॉडयूल में शामिल तीन डॉक्टरों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनके अन्य साथियों को पकड़ने का अभियान जारी है। गिरफ्तार डॉक्टरों में एक महिला डॉक्टर है जो लखनऊ की रहने वाली है अन्य दोनों डॉक्टर व अन्य आतंकी कश्मीर के ही रहने वाले हैं। अलबत्ता, पकड़े गए आतंकियों के कश्मीर, फरीदाबाद और सहारनपुर उत्तर प्रदेश स्थित ठिकानों से 2900 किलो विस्फोटक पदार्थ, एक चीनी स्टार पिस्तौल, एक बेरेटा पिस्तौल, एक एके 56 राइफल और एक एके एके क्रिंकोव राइफल, बैटरियां, आईईडी बनाने का सामान और 20 टाइमर भी बरामद किए गए हैं। बरामद हथियार व गोला बारूद में से 350 किलोग्राम विस्फोटक एजेंट- अमोनियम नाइट्रेट और टाइमर के अलावा दो पिस्तौल और एक क्रिंकोव राइफल फरीदाबाद हरियाणा के दौज गांव में गत रविवार को आरोपित आतंकी डॉ. मुजम्मिल अहमद गनई उर्फ मुसैब के किराए के कमरे से बरामद की गई है। डॉ. मुजम्मिल दक्षिण कश्मीर में जिला पुलवामा में कोईल का रहने वाला है और वह बीते कुछ वर्ष से फरीदाबाद स्थित स्थित अल-फलाह अस्पताल में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा था। उसकी गिरफ्तारी डा आदिल अहमद राथर निवासी काजीगुंड कुलगाम द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर हुई है।




