भोपाल: उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने मंत्रालय में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) रीवा कैंपस के मेंटेनेंस और अधोसंरचना संबंधी कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि एमसीयू का रीवा परिसर विंध्य क्षेत्र में पत्रकारिता और संचार शिक्षा का प्रमुख केंद्र है, इसके शेष निर्माण और रखरखाव कार्यों को उच्च प्राथमिकता से शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने निर्माण एजेंसी और विश्वविद्यालय के तकनीकी प्रतिनिधियों को संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण करने और दो सप्ताह में सभी अधूरे कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्य की गुणवत्ता और समय-सीमा से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। एमसीयू भोपाल के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने भोपाल परिसर के लंबित कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के इस प्रतिष्ठित संस्थान के सभी परिसरों में बेहतर शिक्षण वातावरण और अधोसंरचना सुनिश्चित की जा रही है।




