आंखें हैं अनमोल, दिवाली पर रखें इनका खास ख्याल

0

भोपाल: दिवाली रोशनी और उत्सव का पर्व है, लेकिन एम्स भोपाल ने इस मौके पर एक बेहद ज़रूरी संदेश जारी किया है। आंखें अमूल्य हैं, थोड़ी सी लापरवाही बड़ी परेशानी में बदल सकती है। इसलिए त्योहार की खुशी के साथ-साथ अपनी और अपनों की आंखों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दें। दिवाली पर पटाखों और आतिशबाजी के दौरान आंखों से जुड़ी चोटों के मामले तेजी से बढते हैं। एम्स भोपाल के विशेषज्ञों ने बताया कि धुआं, उड़ते कण, चमक और विस्फोट से आंखों में जलन, चोट या यहां तक कि स्थायी क्षति भी हो सकती है। ऐसी किसी भी स्थिति से बचने के लिए थोड़ी सी सजगता जरूरी है। एम्स भोपाल ने नागरिकों से अपील की है कि दिवाली के जश्न को सुरक्षा और संवेदनशीलता के साथ मनाएं। यह त्योहार हमारी जिंदगी में रोशनी लाता है। चलिए इसे जिम्मेदारी के साथ और आंखों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए मनाएं, ताकि हर मुस्कान सलामत रहे ।

त्यौहार की खुशियां बनी रहें, इसलिए अपनाएं ये आसान उपाय:
➤ बच्चों को अकेले पटाखे न जलाने दें।
➤ खुले, सुरक्षित स्थान पर ही आतिशबाजी करें।
➤ पटाखा जलाते ही तुरंत पीछे हटें।
➤ धुएं और रोशनी से आंखों को बचाएं।
➤ फटे या न फूटे पटाखों को हाथ न लगाएं।
➤ पानी की बाल्टी या अग्निशमन साधन पास रखें।
➤ अपने परिवार और मित्रों को भी करें जागरूक।