बोलती तस्वीरें: ‘जब तक सड़कें रहेंगी, गड्ढे होते रहेंगे’

0

वर्ष 2013 में मेसर्स ट्रॉन्सट्राय प्रा. लि. द्वारा बीओटी मॉडल के तहत निर्मित की गई मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की सड़क में भोपाल के बिलखिरिया क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मंडीदीप से ईंटखेड़ी की ओर जाने वाली सड़क का करीब 100 मीटर हिस्सा अचानक धंस गया, जिसके चलते प्रशासन ने ऐहतियातन एक लेन का ट्रैफिक रोक दिया है।