नई दिल्ली (मध्य स्वर्णिम): मध्य प्रदेश और राजस्थान में जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सीरप के सेवन से 20 से अधिक बच्चों की जान गई है। इस कफ सीरप को एमपी समेत कई राज्यों में बैन कर दिया गया है। सीरप बनाने वाली तमिलनाडु की कंपनी श्रीसन फार्मा के खिलाफ फिर एक बड़ा एक्शन लिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने फार्मा से जुड़े कई परिसरों में सोमवार को छापामारी की है। हालांकि, छापामारी से जुड़ी अधिक डिटेल आनी बाकी है। बता दें कि कोल्ड्रिफ कफ सीरप को श्रीसन फार्मा ही बनाती है। बता दें इस फार्मा कंपनी के केस दर्ज किया गया है। फार्मास्युटिकल कंपनी स्त्रसेन फार्मा के मालिक रंगनाथन को चेन्नई में मध्य प्रदेश पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार किया था। अब कंपनी से जुड़े परिसरों में ईडी की छापामारी चल रही है। गौरतलब है कि कोल्ड्रिफ कफ सीरप के सेवन से मध्य प्रदेश में 22 बच्चों की जान गई है। वहीं, राजस्थान में भी इस सीरप के सेवन से बच्चों ने अपनी जान खोई है।
एसआईटी करेगी तमिलनाडु में कंपनी के प्लांट का निरीक्षण:
इधर कोल्ड्रिफ सीरप बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मास्युटिकल के मालिक जी. रंगनाथन को लेकर मध्य प्रदेश एसआईटी चेन्नई जा सकती है। एसआईटी रंगनाथन से पूछताछ कर रही है और तमिलनाडु में कंपनी के प्लांट का निरीक्षण भी करेगी। रंगनाथन का कहना है कि उसकी तरफ से कोई गलती नहीं हुई है। छिंदवाड़ा पुलिस ने रंगनाथन को 20 अक्टूबर तक पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। एसआईटी कंपनी के दो विभागों के अधिकारी- कर्मचारियों से भी पूछताछ करेगी, जिन्हें गंभीर अनियमितताओं के बावजूद कंपनी चलाने के आरोप में आरोपित बनाया जा सकता है। श्रीसन फार्मास्युटिकल के मालिक जी. रंगनाथन से दो दिन की पूछताछ में मध्य प्रदेश एसआईटी को कोई खास जानकारी नहीं मिल सकी है। वह बार-बार यही दोहरा रहा है कि मेरी तरफ से कोई गलती नहीं हुई है।