दिलीप बिल्डकॉन के ठिकानों पर छापेमारी

0

भोपाल (मध्य स्वर्णिम): देश की प्रमुख निर्माण कंपनियों में शामिल दिलीप बिल्डकॉन ग्रुप के भोपाल स्थित दफ्तर और अन्य ठिकानों पर सोमवार को इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की। अमृतसर से आई विशेष टीम ने दो ठिकानों पर दस्तावेज खंगाले और वित्तीय रिकॉर्ड्स की जांच शुरू कर दी। भोपाल में टीम मुख्य रूप से कंपनी के चूनाभट्टी स्थित कार्यालय पर कार्य कर रही है। इसके अलावा, दिलीप बिल्डकॉन के सहयोगियों के अन्य ठिकानों पर भी विभाग ने दस्तावेज जांचने के लिए कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार, छापेमारी का ध्यान शेयर लिस्टिंग और वित्तीय लेनदेन पर केंद्रित है। कार्रवाई के दौरान कंपनी के दफ्तर के बाहर एसएएफ के जवान तैनात किए गए थे। पूरे परिसर को सील कर दिया गया और किसी भी व्यक्ति को आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई। स्थानीय पुलिस और अन्य आईटी टीमों को इस कार्रवाई के बारे में कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई। दिलीप बिल्डकॉन की कंपनी वर्तमान में भोपाल मेट्रो के करोड़ रुपए का कार्य संभाल रही है। इसके अलावा प्रदेश में हजारों करोड़ के सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट और हाल ही में केरल तथा गुरुग्राम में भी हजारों करोड़ के बड़े प्रोजेक्ट्स का कार्य भी कंपनी के पास है।