गरीब एवं जरूरतमंदों तक पहुंचा शासन की योजनाओं का लाभ : राज्यपाल

0

भोपाल (मध्य स्वर्णिम): राज्यपाल पटेल शनिवार को मैहर के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में आयोजित हितग्राही संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि शासन के सहयोग से महिलायें हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं। गरीब एवं जरूरतमंदों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है। शासन की बेटी बचाओ, बेटी पढाओ, लाडली लक्ष्मी योजना तथा महिला सशक्तिकरण योजनान्तर्गत महिलाएं सेल्फ-हेल्प ग्रुप के द्वारा विभिन्न व्यवसायों के माध्यम से कमाई कर अपना जीवन स्तर सुधार रही हैं तथा पुरूषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है और परिवार संचालन में सहयोग कर रही हैं। राज्यपालमंगुभाई पटेल ने कहा कि सरकार द्वारा पी.एम. जनमन योजनान्तर्गत 24 हजार करोड रूपये की योजना बनाई है, जिसमें 9 विभाग कार्य कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में पीएम जनमन योजना के तहत 13 लाख 4 हजार हितग्राहियों को लाभ मिल रहा है। प्रदेश के जनजाति विद्यार्थियों के लिए एकलव्य विद्यालय में 12वीं तक की पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। इन विद्यालयों में रहने एवं पढ़ने की व्यवस्था है। धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना, पीएम जनमन योजना जनजाति वर्ग के लिए है। प्रदेश की कुल जनसंख्या में करीब 21 प्रतिशत जनजाति वर्ग के हैं और इनके लिए 80 हजार करोड़ रूपये की योजना बनाई गई है जिसमें 18 विभाग कार्य कर रहे हैं। जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए गए हैं। राज्यपाल ने कहा कि सरकार गरीबों के प्रति संवेदनशील है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख रूपये तक का इलाज किया जाता है। प्रदेश के हर घर में शासन की कोई ना कोई योजना लागू है जिसके तहत पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पीएम की मन की बात कार्यक्रम स्कूलों में भी शुरू किया गया है।
राज्यपाल पटेल ने कहा कि सिकल सेल के तहत कार्ड बनाए जा रहे है। मुफ्त जांच एवं दवाई का वितरण किया जा रहा है। यदि पुरूष एवं महिला दोनों में सिकल सेल के लक्षण पाए जाते हैं तो वह महिला- पुरूष आपस में शादी नहीं करें। पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री तथा मैहर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती राधा सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने कहा कि गरीब परिवारों के जीवन स्तर में सुधार आया है। सरकार द्वारा पक्के मकान, गैस कनेक्शन, शौचालय आदि की सुविधा दी गई है। स्वसहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार आया है। हितग्राही संवाद कार्यक्रम में राज्यपाल ने मंगल बैगा, लता सरणागत एव विजयनाराण से संवाद किया। जनमन योजना, सिकल सेल उपचार प्रयासों की जानकारी दी। राज्यपाल ने हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, सिकल सेल डिजिटल कार्ड, टी.बी पोषण बास्केट, लाडली लक्ष्मी योजना, जाति प्रमाण पत्र,वृद्धावस्था पेंशन, पशुपालन क्रेडिट कार्ड तथा स्वसहायता समूहों को ऋण वितरण किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में राज्यपाल ने किसान कल्याण, उद्यानिकी, जनजाति कार्य विभाग, म0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, महिला एवं बाल विकास, आयुष, स्वास्थ विभाग, स्व सहायता समूहों द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर जनप्रतिधि गणमान्य नागरिक एवं विद्यालयीन छात्र-छात्रायें उपस्थित रहीं।