बच्चों की मौत का जिम्मेदार रंगनाथन 10 दिन की रिमांड पर

0

परासिया (मध्य स्वर्णिम): मध्यप्रदेश में जहरीला सिरप अब तक दो दर्जन बच्चों की जान लील चुका है। कफ सिरप बनानेवाली कंपनी के मालिक रंगनाथन को पुलिस ने परासिया कोर्ट में पेश किया। इस दौरान उससे धक्कामुक्की की गई जिसमें चश्मा टूटकर गिर गया। गुस्साए लोगों ने रंगनाथन को फांसी देने के नारे भी लगाए। कोर्ट परिसर में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। न्यायालय में ले जाने के दौरान धक्का मुक्की में रंगनाथन का चश्मा टूट कर जमीन पर गिर गया। रंगनाथन 5:40 बजे न्यायालय से बाहर आया। पुलिस उसे अपने साथ ले गई। एडीपीओ रतन धुर्वे ने बताया कि कोर्ट ने आरोपी रंगनाथन को 10 दिन की रिमांड पर सौंपा है। उसे प्रथम श्रेणी न्यायाधीश शैलेंद्र उइके की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने रंगनाथन की 20 अक्टूबर तक की पुलिस रिमांड स्वीकार कर ली। कंपनी मालिक रंगनाथन ने स्वयं अपनी पैरवी की। उसने खुद को हाई बीपी और शुगर पेशेंट बताया। रंगनाथन के मुताबिक दवाई की सप्लाई 5 राज्यों में की गई लेकिन सिर्फ मप्र में नुकसान हुआ। उसे 5.19 बजे पुलिस कोर्ट में अंदर ले गई जबकि 5.40 बजे बाहर लाया गया। रंगनाथन की कंपनी श्रीसन फार्मास्युटिकल में बने सिरप के कारण प्रदेश में अब तक दो दर्जन बच्चों की मौत हो चुकी है। इससे लोग आक्रोशित हैं।

एसआईटी ने चेन्नई से पकड़ा:
एसआईटी टीम ने रंगनाथन को बुधवार रात चेन्नई से पकड़ा था। उसे फ्लाइट से नागपुर लाया गया और वहां से सुबह करीब 7 बजे गाडिय़ों के काफिले में छिंदवाड़ा पहुंचाया गया। आरोपी पर 20,000 का इनाम घोषित था और वह अपनी पत्नी के साथ फरार चल रहा था।पुलिस के अनुसार, रंगनाथन से पूछताछ में यह पता लगाया जाएगा कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप के निर्माण में क्या अनियमितताएं हुईं, और मध्यप्रदेश में इसकी सप्लाई किन लोगों के जरिए की गई। इसके लिए कंपनी के प्रोडक्शन रिकॉर्ड, दवा के सैंपल और कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं। जांच टीम ने चेन्नई-बेंगलुरु हाईवे स्थित उसके 2,000 वर्गफुट के अपार्टमेंट को सील कर दिया है, जबकि कंपनी का कोडम्बक्कम स्थित ऑफिस बंद मिला है।