भोपाल: पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल परिक्षेत्र के सांसदगणों के साथ दिनांक 31.10.2025 को एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन होटल ताज लेक फ्रंट, भोपाल में किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने सभी सांसदगणों का स्वागत जीवंत पौधा, शॉल और श्रीफल देकर किया। इस बैठक में भोपाल मंडल परिक्षेत्र के 4 सांसदगण एवं अन्य सांसदों के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता सांसद राजगढ़ रोडमल नागर द्वारा की गयी। महाप्रबंधक महोदया ने अपने स्वागत उद्बोधन में उपस्थित सभी सांसदगणों सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने पश्चिम मध्य रेल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए गर्वपूर्वक बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा दिंनाक 22.05.2025 को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 103 पुनर्विकसित स्टेशनों में पश्चिम मध्य रेलवे के कुल 6 स्टेशनों में भोपाल मंडल के 02 स्टेशन नर्मदापुरम एवं शाजापुर का लोकार्पण किया गया।




