क्रेन ऑपरेटर को सांसद ने थप्पड़ जड़ा:
जिले में भाजपा सांसद का एक अलग रूप देखने को मिला है। सरदार पटेल जयंती पर शुक्रवार को आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सतना सांसद गणेश सिंह ने एक क्रेन ऑपरेटर को सबके सामने थप्पड़ मार दिया। सांसद इस बात से नाराज थे कि जब वे प्रतिमा पर माल्यार्पण कर क्रेन से नीचे आ रहे थे, तब मशीन में झटका लगा और वे कुछ देर हवा में अटके रह गए।दरअसल, सतना सांसद गणेश सिंह ने माल्यार्पण के लिए क्रेन पर चढ़े थे। इस क्रेन का इस्तेमाल बिजलीकर्मी करते हैं। माल्यार्पण के दौरान गणेश सिंह क्रेन के अंदर फंस गए। वह निकलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन निकल नहीं पा रहे थे। इस दौरान उनका गुस्सा बढ़ता जा था। आंखें बता रही थी कि सांसद का पारा चढ़ गया है। वहीं, गुस्से से लाला सांसद गणेश सिंह के पास क्रेन ऑपरेटर आया। उसे सामने देखते ही सांसद गणेश सिंह से ऑपरेटर को झन्नाटेदार थप्पड़ जड़ दिया। सांसद के थप्पड़ पड़ते ही ऑपरेटर का गाल लाल हो गया। वह गाल पकड़ लिया। अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। साथ ही सांसद की किरकिरी भी हो रही है।
काम का मांगा हिसाब भड़के नेताजी:
जिले के डबरा क्षेत्र के गड़ाजर गांव से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पहुंचे पूर्व मंत्री लाखन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नेता अपना आपा खोने के बाद एक ग्रामीण से तीखी बहस करते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस के सीनियर नेता तब आपा खो बैठे जब किसान ने उनसे उनके कार्यकाल के 15 साल का हिसाब मांग लिया। दरअसल, लाखन सिंह हाल ही में अंचल में हुई बारिश से प्रभावित फसलों का जायजा लेने के लिए ग्रामीण इलाकों का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में वे गड़ाजर गांव में किसानों के बीच पहुंचे थे। यहां उन्होंने ऐसी बात कह दी कि एक किसान ने उनसे उनके 15 साल के कार्यकाल का हिसाब मांग लिया।ग्रामीण का सवाल सुनते ही पूर्व मंत्री भड़क गए और उनसे बहस करते नजर आए। कांग्रेस नेता बोले, ‘तुम जैसे एलिमेंट लोग ही जनता का सत्यानाश कर रहे हैं। ‘ उन्होंने आगे कहा, मेरे कार्यकाल में कभी किसी ने मुर्दाबाद के नारे नहीं लगाए, जबकि भाजपा विधायक के खिलाफ दो साल में ही कई बार नारेबाजी हो चुकी है। ‘किसान ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘विधायक मोहन सिंह राठौर के खिलाफ नारेबाजी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ही की थी।’




