छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा के परासिया में बच्चों की मौत से जुड़े जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सिरप कांड के मुख्य आरोपी और श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स के मालिक जी. रंगनाथन गोविंदन को न्यायालय में पेश किया गया। 10 दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजते हुए जिला जेल भेजने का आदेश दिया। रंगनाथन का बर्ताव सभी को चौंकाने वाला था। गंभीर आरोपों से घिरा यह आरोपी मीडिया कैमरों को देखकर मुस्कुराया और हाथ हिलाया, मानो वह किसी सम्मान समारोह में जा रहा हो। उसकी यह हरकत देखकर पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों के चेहरों पर हैरानी और आक्रोश दोनों नजर आए। जिस जहरीले सिरप से 24 मासूम बच्चों की जानें गईं, उस दर्दनाक घटना के बावजूद रंगनाथन पूरी तरह निश्चिंत और न्यायालय में पेशी के दौरान बेफिक्र दिखा।