लोगों को सुरक्षित रखने में पुलिसकर्मियों का बड़ा योगदान: पीएम मोदी

0

नई दिल्ली: पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पुलिसकर्मियों का अटूट समर्पण हमारे राष्ट्र और लोगों को सुरक्षित रखता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पुलिस स्मृति दिवस पर, हम अपने पुलिसकर्मियों के साहस को सलाम करते हैं और कर्तव्य पथ पर उनके सर्वोच्च बलिदान को याद करते हैं। उनका अटूट समर्पण हमारे राष्ट्र और लोगों को सुरक्षित रखता है। संकट और आवश्यकता के समय में उनकी बहादुरी और प्रतिबद्धता प्रशंसनीय है।

सशक्त पुलिस ही सशक्त राष्ट्र की नींव: राजनाथ
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मंगलवार सुबह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पहुंचे। यहां उन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सेना और पुलिस के मंच भले ही अलग हों, लेकिन उनका उद्देश्य राष्ट्र की सुरक्षा एक ही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, मैंने गृह मंत्री के रूप में पुलिस की कार्यप्रणाली को नजदीक से देखा है और रक्षा मंत्री के रूप में सेना की भूमिका को भी समझने का अवसर मिला है। चाहे दुश्मन सीमा पार से आए या हमारे बीच छिपा हो, भारत की सुरक्षा में जुटे हर व्यक्ति की भावना एक ही है—देश की रक्षा। उन्होंने आगे कहा कि आज का दिन त्याग और समर्पण को याद करने का दिन है। उन्होंने कहा कि समाज और पुलिस एक-दूसरे पर निर्भर हैं और दोनों के बीच विश्वास और संतुलन बेहद जरूरी है। नागरिकों को भी अपनी जिम्मेदारियां समझनी होंगी, क्योंकि पुलिस केवल कानून-व्यवस्था की ही नहीं बल्कि समाज की सुरक्षा की भी प्रतीक है।