भोपाल: मध्यप्रदेश में दिवाली से पहले मौसम करवट ले रहा है। अक्टूबर में दिन में धूप और रात में हल्की ठंड का मिला- जुला असर देखने को मिल रहा है। दिवाली पर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार 20 अक्टूबर से प्रदेश के दक्षिणी जिलों में हल्की बारिश की शुरुआत हो सकती है, जो 21 और 22 अक्टूबर तक जारी रहेगी। आज भी कई जिलों में बूंदाबांदी और बादल छाने की उम्मीद है। शनिवार को राजधानी भोपाल में दिनभर बादल छाए रहे, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इंदौर और खंडवा में तेज बारिश हुई। उज्जैन समेत कई अन्य जिलों में भी मौसम सुहावना बना रहा। मौसम विशेषज्ञ अरुण शर्मा ने बताया कि 20 से 22 अक्टूबर के बीच बैतूल, नर्मदापुरम, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर में कहीं-कहीं बूंदाबांदी और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही 21 अक्टूबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे मौसम में और भी बदलाव आ सकता है। रात के तापमान में इजाफा हवा की दिशा में बदलाव के कारण रात का पारा बढ़ा है। अधिकतर शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। हालांकि रीवा में न्यूनतम तापमान अभी भी 15 डिग्री के करीब है। दिन के तापमान में भी मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और खजुराहो में पारा 33 से 34 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि नवंबर के दूसरे सप्ताह से सर्दी तेज हो जाएगी, जो जनवरी तक बनी रहेगी। इस बार ठंड का असर फरवरी तक रह सकता है। वैज्ञानिकों के अनुसार इस बार सर्दी 2010 के बाद की सबसे कड़ी ठंड हो सकती है, और सामान्य से अधिक बारिश भी हो सकती है।