पीडि़त परिवार को मिलेगा न्याय, दोषी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा: डॉ. यादव

0

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने मुख्यमंत्री निवास में भोपाल के दिवंगत युवक उदित गायकी पिता व परिजनों से गुलाकात कर सांत्वना दी और हर संभव का भरोसा दिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलवाया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा, दोषी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि भाजपा संगठन और सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। दिवंगत युवक के पिता राजकुमार गायकी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल की संवेदनशीलता की सराहना करते हुए मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिवंगत युवक उदित गायकी के पिता राजकुमार गायकी और परिजनों से कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार इस दुखद घटना को लेकर पहले दिन से गंभीर है। दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन बादव ने कहा कि हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस पर कार्य करती है। सरकार पूरी गंभीरता से मामले की जांच करा रहीं है। दोषी कोई भी हो, वह बनेगा नहीं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने दिवंगत युवक उदित गायकी के परिजनों को मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने के बाद कहा कि मध्यप्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव घटना के पहले दिन से ही सख्त कार्रवाई कर रहे हैं।