इंदौर (मध्य स्वर्णिम): शहर के एमवाय अस्पताल में चूहों के काटने से नवजात की मौत के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। इस दर्दनाक घटना पर मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य सरकार, स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रशासन को नोटिस जारी किया है। न्यायमूर्ति प्रणय वर्मा की एकलपीठ ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान सभी पक्षों से छह सप्ताह में जवाब मांगा है। याचिकाकर्ता देवराम निवासी धार ने अपनी चार दिन की बच्ची बेबी ऑफ मंजू की मौत के लिए अस्पताल प्रबंधन और राज्य शासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। याचिकाकर्ता का कहना है कि बच्ची जन्मजात बीमारी के इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती थी। हालांकि उपचार के दौरान चूहों ने उसके हाथ को उंगलियां कुतर दीं। इसके चलते हुए संक्रमण और अत्यधिक रक्तस्त्राव से नवजात की जान चली गई। याचिका में नांग की गई है कि इस पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच किसी रिटायर्ड हाई कोर्ट के जज को निगरानी में कराई जाए।