डीएसपी के साले की हत्या के आरोपी आरक्षकों को भेजा जेल, विभागीय जांच की भी तैयारी शुरू

0

भोपाल: राजधानी भोपाल के पिपलानी थाने में पदस्थ दो आरक्षकों द्वारा एक इंजीनियर युवक की पीट- पीट कर हत्या करने के मामले में पुलिस फिर पक्षपात करते हुए दिख रही है। पिपलानी थाना पुलिस ने पहले दोनों आरक्षकों द्वारा हत्या किए जाने की घटना से नकारते हुए गिरने से आई चोट में मौत होना बता रही थी। मुख्यमंत्री और डीजीपी की सख्ती के बाद आरक्षकों पर हत्या का प्रकरण तो दर्ज कर लिया गया है, लेकिन एम्स के पांच डॉक्टरों द्वारा किए गए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर पिपलानी पुलिस ने कुछ सवाल उठाए हैं। आरक्षकों को रविवार को दोपहर बाद जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को भोपाल केंद्रीय जेल भेज दिया गया। पिपलानी पुलिस ने एम्स के पांच डॉक्टरों के पैनल द्वारा दी गई पीएम रिपोर्ट को आधार बनाकर हत्या का प्रकरण दर्ज किया है, लेकिन पुलिस ने अब डॉक्टरों के उस पैनल से यह जवाब मांगा है कि पीएम रिपोर्ट में पैंक्रियाज डैमेज होने के कारण मौत होना लिखा है, तो यह कैसे साबित हो रहा है कि पुलिस की पिटाई से ही पैंक्रियाज खराब हुई। पुलिस के इस सवाल के बाद एक बार फिर माना जाने लगा है कि थाना पुलिस आरोपी आरक्षकों को बचाने में जुटी है। मृतक उदित गायकी का एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वह सड़क पर डांस कर रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों की पिटाई से चंद मिनट पहले का यह वीडियो है। 22 वर्षीय उदित गायकी बाग दिलकुशां का रहने वाला था।