दवा सुरक्षा को लेकर सख्त हुई मप्र सरकार, तमिलनाडु की दवा कंपनी में हुई लापरवाही पर दोषियों पर होगी कठोर कार्यवाही : राजेन्द्र शुक्ल

0

भोपाल (मध्य स्वर्णिम): उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने निवास कार्यालय भोपाल में खाद्य एवं औषधि प्रशासन व्यवस्था की वृहद समीक्षा की। उन्होंने छिंदवाड़ा की दुखद घटना पर की जा रही कार्रवाई की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु शासन एवं प्रशासन से सतत संपर्क में रहकर दोषियों सख्त कार्यवाही चिन्हांकन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर अपराध है जिसमें मध्यप्रदेश ने अपने अनमोल चिरागों को खोया है। इस घटना में लिस निजी कंपनी के कर्मचारियों के साथ-साथ ऐसे अधिकारी जिन्होंने जांच में कोताही बरती है, उन पर भी कार्यवाही होनी चाहिए। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने निर्देश दिए कि घटना में तथ्यात्मक और प्रक्रियात्मक त्रुटियों को स्पष्ट करते हुए संबंधित अधिकारियों की भूमिका का स्पष्ट चिन्हांकन कर तमिलनाडु शासन को पत्राचार कर अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में कठोर कार्यवाही नितांत आवश्यक है जिससे दोषियों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित हो। साथ ही अन्य ड्रग मैन्युफैक्करर सजग हों और नियमों का पालन सुनिश्चित हो।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि शेड्यूल औषधियों की बिक्री केवल पंजीकृत:
फार्मासिस्ट की उपस्थिति में ही की जाए। बिना फार्मासिस्ट के बिक्री पाए जाने पर कठोर कार्रवाई करें। सभी दवा विक्रेता बिक्री रजिस्टर में चिकित्सक का नाम, पर्चे की तिथि, रोगी का विवरण और अन्य प्रावधानों का पालन करें। उन्होंने कहा कि कार्रवाई का उद्देश्य दवाओं की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करना, दुरुपयोग पर रोक लगाना और नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा करना है।

कोल्ड्रिफ कांड के लिए सरकार जिम्मेदार: कमलनाथ
छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ कफ सिरप से मासूम बच्चों की मौत पर बोलते हुए पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने दवा की गड़बड़ी का ठीकरा सरकार पर फोड़ते हुए कहा कि सरकार ने दवाओं की ठीक से जांच नहीं की। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, यह बहुत दुखद है। मैं इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार मानता हूं, क्योंकि इन दवाओं की जो जांच होती है वो कभी की ही नहीं गई।