फिर एक मासूम की हुई संदिग्ध मौत

0

छिंदवाड़ा: जिले के बिछुआ में एक बार फिर दूषित कफ सिरप से बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। छह महीने की बच्ची रोही मिनोटे की संदिग्ध मौत के बाद हड़कंप मच गया। परिजनों ने स्थानीय मेडिकल स्टोर से खरीदे आयुर्वेदिक कफ सिरप को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। जानकारी के मुताबिक, बिछुआ निवासी संदीप मिनोटे की बच्ची रोही को सोमवार को सर्दी- बुखार हुआ था। डॉक्टर को दिखाने के बजाय परिवार वालों ने खुद ही स्थानीय मेडिकल स्टोर से कफ सिरप लेकर बच्ची को पिला दिया। सिरप देने के चार दिन बाद बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे सिविल अस्पताल बिछुआ लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि कफ सिरप जहरीला था और अस्पताल में भी इलाज के दौरान लापरवाही बरती गई। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है। टीम को निर्देश दिए गए हैं कि मेडिकल स्टोर से खरीदी गई दवा के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएं और स्टोर की आपूर्ति श्रृंखला की भी पड़ताल की जाए।
24 बच्चों की मौत से दहशत में लोग:
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही छिंदवाड़ा जिले में दूषित कोल्ड्रिफ कफ सिरप से 24 बच्चों की मौत का मामला सामने आया था। अब इस नई घटना ने फिर लोगों के दिलों में डर पैदा कर दिया है। क्षेत्र में चर्चा है कि प्रशासन की सख्ती के बावजूद घटिया दवाओं की बिक्री अब भी जारी है। लोगों ने मांग की है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।